मुज़फ्फरनगर-कवाल काण्ड के विरोध में नंगला में आज आयोजित सर्व जातीय पंचायत में भारी भीड़ पहुँच रही है अभी तक वहां एक लाख से ज्यादा लोग पहुँच चुके है लेकिन अभी भी भीड़ का पहुंचना जारी है ।
गठ्वाला खाप के बाबा हरी किशन मलिक पंचायत की अध्यक्षता कर रहे है जबकि जय प्रकाश शास्त्री,श्याम पाल चेयरमैन और बिट्टू सिखेडा सचालन कर रहे है ।बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत समेत सुरेन्द्र सिंह देशवाल खाप,वीरेंद्र सिंह लाठियान,सूरज मल बतीसा खाप,संजय काल्खंडे को मंच पर बैठाया गया है ।
भाजपा विधायक दल के नेता हुकुम सिंह समेत पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक, विधायक भारतेंदु सिंह,संगीत सोम,सुरेश राणा,पूर्व विधायक अशोक कंसल,पूर्व पालिका अध्यक्ष कपिलदेव अग्रवाल भी पंचायत में पहुँच चुके है इनकी तलाश में पुलिस ने रात भर छापेमारी की है,लेकिन ये पुलिस को चकमा देकर वहां पहुँच गए है ।भाकियू नेता चन्द्र पाल फौजी जब मंच पर पहुंचे तो लोगो ने हंगामा शुरू कर दिया और उन्हें बोलने नहीं दिया ।
इसी बीच शाहपुर के गाँव बसी में भौरा कला की तरफ से आ रही पंचायत की बस और ट्रेक्टर ट्राली पर कुछ लोगो ने पथराव कर दिया,जिससे कई लोग घायल घायल हो गए ,जिलाधिकारी और एसएसपी मौके पर पहुंचे गए है ,वहां कुछ लोग घायल हुए है पर अब स्थिति नियंत्रण में है ।किसी भी जगह से कोई दुर्घटना होने की खबर नहीं है ।
बसी के घायल जब पंचायत में पहुंचे तो उन्हें देखकर वहां युवकों में गुस्सा भर गया,वे बसी चलने के लिए हंगामा करने लगे ,नेताओं ने उन्हें बड़ी मुश्किल से शांत किया,इस समय पंचायत में ये फैसला हो रहा है कि कवाल में मारे गए दोनों युवकों सचिन और गौरव की मूर्ति लगायी जाएगी और इस मामले में निर्दोष लोगो की रिहाई तक लगातार धरना जारी रखा जाए ,पंचायत अभी जारी है ।