निसान की नई सौगात, टेरेनो की बुकिंग शुरू

nissan-terrano-522481e278393_lहाल ही में मुबंई में निसान ने अपनी नई एसयूवी को सभी के सामने पेश किया था। टेरेनो 1.5 लीटर के9के डीजल इंजन और पेट्रोल इंजन के साथ काम करेगी।

जापानी कार मैन्युफैक्चरर्स ने इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में काफी सारे बदलाव किए हैं। कार में निसान की दूसरी गाड़ियों की तुलना में चक्कों को और बेहतर बनाने की कोशिश की गई है।

इसकी बुक‌िंग सोमवार से शुरू हो गई है, लेकिन यह कार आपके दरवाजे तक पहुंचने में अभी एक महीने का समय और लग सकता है। निसान टेरेनो की बिक्री अक्टूबर से शुरू होगी