दिल्ली में महिलाओं के प्रति अपराध थम नहीं रहा है। निजामुद्दीन इलाके में किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। हौजखास इलाके में दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा से दुष्कर्म व ब्लैकमेल का मामला दर्ज किया गया है।
निजामुद्दीन इलाके की पीड़ित किशोरी ने बताया कि उसके पिता का दोस्त उसे डरा-धमका कर दुष्कर्म करता रहा। पहली बार आरोपी ने उसे कोल्ड ड्रिंक में शराब पिलाई थी और फिर उससे दुष्कर्म किया था।
उसने बताया कि किसी को बताने पर आरोपी ने उसे और उसके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी थी। निजामुद्दीन थाना पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्जकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी अभी फरार है।
डीयू की छात्रा से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग
हौजखास थाना इलाके में डीयू की छात्रा से दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। युवक ने पहले डीयू के साउथ कैंपस स्थित एक कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा के साथ दोस्ती की और उसके साथ अवैध संबंध बनाए।
आरोप है कि आरोपी युवक ब्रजमोहन उर्फ सौरभ छात्रा को ब्लैकमेल करता था। हौजखास थाना पुलिस ने दुष्कर्म, अपहरण समेत अन्य धाराओं में मामला दर्जकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।