एक और बड़े रिकॉर्ड की तरफ बढ़ी ‘ग्रैंड मस्ती’

grand1सेक्स कॉमेडी फिल्म ‘ग्रैंड मस्ती’ एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है। यह इस जॉनर की फिल्म के लिए अनूठा रिकॉर्ड होगा।

ग्रैंड मस्ती भारत की वह पहली 100 करोड़ फिल्म होगी जिसका विषय सेक्स कॉमेडी है। अभी तक यह फिल्म 75 करोड़ रूपए कमा चुकी है।

फिल्म जानकारों के मुताबिक जिस तरह से इस फिल्म की माउथ पब्लिसिटी है उसे देखकर यह लगता है कि यह फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है।

रितेश देशमुख, विवेक ओबरॉय और आफताब शिवदसानी जैसे सितारों की इस कॉमेडी फिल्म ने पहले वीकएंड में लगभग 40 करोड़ का करोबार किया था।

पहला सप्ताह बीतते-बीतते इस फिल्म ने 67 करोड़ रूपए कमा लिए हैं। अपने रिलीज होने के दूसरे सप्ताह में भी फिल्म का कलेक्‍शन अच्छा चल रहा है।

यह फिल्म अपने दूसरे वीकेंड में 75 करोड़ रूपए कमा चुकी है। दो नई फिल्म आने के बाद भी इस फिल्म के शो बहुत कम नहीं हुए हैं।

70 करोड़ रुपए के कारोबार के साथ यह फिल्म इस साल की छठी सबसे सफल फिल्म बन चुकी है। इस साल दो फिल्में दो सौ करोड़ के क्‍लब में भी शामिल हो चुकी हैं।