एन सी आर खबर डेस्क I कादर खान की म्रत्यु को लेकर कल से सोशल मीडिया में अचानक अफवाहों का दिन गर्म रहा जिसके बाद उनके पुत्र सरफराज खान ने उस सभी रिपोर्ट्स को गलत बताया जो उनकी मृत्यू की पुष्टि कर रही थी
सोशल मीडिया पर ये पहली बार नहीं हुआ है जब किसी अभिनेता के मरने की झूठी खबरे आई हो , पहली भी तमाम अभिनेताओ के बारे में ऐसी खबरे आती रही हैं I
एनसीआर खबर ने अपने वायरल चेक में इन सभी अफवाहों को गलत पाया है, कादर खान अभी जिन्दा है और असपताल में स्वस्थ है