main newsराजनीति

PM पद पर विवाद से बीजेपी होगी ‘हिट विकेट’: जेटली

Narendra-modi-poster-new-295x200नई दिल्ली।। राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली ने नरेद्र मोदी का नाम लिए बिना उनके लिए बैटिंग करते हुए पार्टी को आगाह किया है कि प्रधानमंत्री पद की दावेदारी को लेकर कोई भी आपसी विवाद ‘हिट विकेट’ साबित होगा और अगर बीजेपी अगले लोकसभा चुनाव में हारती है तो उसकी एकमात्र संभावित वजह यही होगी। उन्होंने इशारा किया कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को बीजेपी का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया जाना चाहिए।

यूपीए सरकार के सामने मौजूद चुनौतियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, ”इस सरकार के सामने मौजूद कई समस्याओं में नेतृत्व भी एक मुद्दा है। यूपीए में कोई प्रभावशाली नेतृत्व नहीं है। इसके चलते लोग बीजेपी की ओर टकटकी लगाए हैं।” पार्टी मुख्यालय में बीजेपी के विधि प्रकोष्ठ के सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए उन्होंने जोर देकर कहा कि बीजेपी जितनी जल्दी अपने नेता (प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार) के नाम की घोषणा करेगी, उतना ही पार्टी के लिए बेहतर होगा।

इस पक्ष में तर्क बढ़ाते हुए जेटली ने कहा, ”संसदीय चुनाव कई बार राष्ट्रपति चुनाव की तरह हो जाते हैं, खासतौर पर जब नेता बहुत लोकप्रिय होता है। अटल बिहारी वाजपेयी, इंदिरा गांधी और जवाहरलाल नेहरू के मामले में ऐसा हुआ है।” उन्होंने कहा, अगर अगला आम चुनाव नेतृत्व के विषय पर रिफरेंडम (जनमत संग्रह) बन गया तो बीजेपी निश्चित रूप से विजयी होगी।

इस परिप्रेक्ष्य में उन्होंने आगाह किया कि नेतृत्व के विषय पर किसी भी तरह का विवाद चुनावों में बीजेपी को नुकसान पहुंचा सकता है। जेटली ने कहा, ”हमें हिट विकेट नहीं होना चाहिए। इस समय जो माहौल है, उसमें कोई आपको अपनी गेंद से आउट नहीं कर सकता बल्कि आप खुद ही अपना विकेट गिरा सकते हैं। सिर्फ इसी स्थिति में हम चुनाव हार सकते हैं।” उन्होंने कहा कि बीजेपी लगातार दो लोकसभा चुनाव हार चुकी है लेकिन आज माहौल बीजेपी के पक्ष में बन रहा है।

जेटली अक्सर इस बात पर जोर देते रहे हैं कि बीजेपी को मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर देना चाहिए। हालांकि बताया जाता है कि पार्टी के कुछ नेता इस विचार के पुरजोर विरोधी हैं। ऐसे नेताओं का कहना है कि मोदी का चेहरा धुवीकरण वाला है और चुनाव के बाद प्रधानमंत्री के नाम को तय किया जाए।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button