श्रीनगर । वादी में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान किसी भी गड़बड़ी से निपटने के लिए किए गए कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच कुछ बुर्काधारी युवतियों ने लाल चौक से सटे प्रताप पार्क में पाकिस्तानी झंडे लहराए। साथ ही पाकिस्तानी राष्ट्रगीत भी गाया। इसके बाद पार्क की रेलिंग से झंडे बांधकर वहां से निकल गईं। बाद में पुलिस ने दोनों झंडों को वहां से उतार अपने कक्जे में ले लिया। इन युवतियों का संबंध कश्मीर की प्रमुख महिला अलगाववादी संगठन दुख्तरान-ए-मिल्लत से बताया जा रहा है। गौरतलब है कि 14 अगस्त को पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।
Source:jagran