अलगाव के बाद जेडीयू और भाजपा के रिश्तों में बेशक तल्खी हो लेकिन जेडीयू सांसद अभी तक मोदी मोह में खोए हुए हैं। एक बार फिर बिहार से जेडीयू सांसद ने मोदी को प्रधानमंत्री के लिए बढ़िया उम्मीवार बताया है।
बिहार के मुज्जफरपुर से जेडीयू सांसद जयनारायण प्रसाद निषाद ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने का पुरजोर समर्थन किया है।
पीटीआई को दिए इंटरव्यू में निषाद ने बताया कि तीन दिन पहले ही उन्होंने नरेंद्र मोदी से गांधीनगर में मुलाकात की और वर्तमान राजनीतिक हालत पर विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने बताया जिस तरह से मोदी ने गुजरात के लोगों की सेवा की है, उसी तरह वो देश की सेवा के लिए उचित दावेदार है। उन्हें ही देश का अगला प्रधानमंत्री बनना चाहिए।
जेडीयू की ओर से कार्रवाई के सवाल पर वो बोले कि, ‘ मैं पहले भी मैं पांच बार पार्टी बदल चुका हूं और फिर भी मैं पांच बार मुजफ्फरपुर से लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुआ हूं। मुझे इस बात का कोई डर नहीं है।
ये कोई पहला मौका नहीं है जब सांसद निषाद ने मोदी तारीफ की हो इससे पहले भी वो समय समय पर कई बार मोदी की तारीफ कर चुके हैं।
मोदी को लेकर ही दोनों पार्टियों के बीच 17 साल से चल रहा गठबंधन टूटा था और उनके सांसद-विधायकों का ये मोदी प्रेम फिलहाल जेडीयू के माथे पर चिंता की लकीर डाल ही रहा है।