नई दिल्ली।। लोकसभा में फूड सिक्यॉरिटी बिल पर चर्चा के बाद प्रस्तावित संशोधनों पर हो रही वोटिंग के बीच अचानक अवांछित ब्रेक आ गया। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत अचानक खराब हो गई और अचानक अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद बताया कि उनकी हालत फिलहाल स्थिर है।
उन्हें एम्स के आईसीयू में निगरानी के लिए रखा गया है।फूड सिक्यॉरिटी बिल पर चर्चा के दौरान उन्होंने भाषण दिया था हालांकि इस दौरान भी उनकी तबीयत खराब बताई जा रही थी। बीच में ब्रेक भी लिया था और घर भी गई थीं। लेकिन वोटिंग के दौरान वह सदन में आई थीं। इसी बीच उन्हें सीने में तेज दर्द और बेचैनी महसूस हुई।
चश्मदीदों का कहना है कि सदन से बाहर आते समय वह कांप रही थीं और टीवी फुटेज में देखा गया कि वह अचानक लड़खड़ाईं भी। ऐसे में शैलजा ने पूछा कि क्या मैं आपके साथ चलूं। तब सोनिया ने इशारे से हां कहा। वे लोग राहुल गांधी की गाड़ी में हॉस्पिटल की रवाना हो गए।
वह दो दिन से वायरल से पीड़ित थीं लेकिन अपने ‘ड्रीम बिल’ के लिए वह खराब हालत में भी वह संसद में मौजूद रहीं। घर पर उनका चेकअप भी हुआ था। सोनिया गांधी की निगरानी डॉक्टर बलराम एरोन कर रहे हैं। तबीयत का पता चलते ही रॉबर्ट वाड्रा, प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा एम्स पहुंच गए। स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद, दिल्ली की सीएम शीला दीक्षित भी वहां पहुंच गए हैं।
यहां बता दें कि 2011 में उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी जिसके चलते उन्हें विदेश इलाज के लिए ले जाया गया था।