नई दिल्ली में ट्रैफिक न होने के बावजूद राजधानी में लोगों को देर तक रेड लाइट पर खड़े रहना पड़ता है। लोगों को इससे निजात दिलाने के लिए ही स्कूली छात्रा नैंसी ने प्रोजेक्ट बनाया है, जिसमें ट्रैफिक को देखते हुए सिग्नल लाल या ग्रीन होगा।
त्यागराज स्टेडियम के हॉल में राज्य स्तरीय प्रदर्शनी कंपटीशन अंडर इंस्पायर अवॉर्ड स्कीम आयोजित की गई, जिसमें अमर शहीद मेजर अशोक सहरावत सर्वोदय कन्या विद्यालय की नौवीं कक्षा की छात्रा नैंसी ने यह प्रोजेक्ट प्रदर्शित किया। वहीं, रंजीत नगर स्थित सन हिल स्कूल में पढ़ने वाले अंश ने प्रोजेक्ट में संसद भवन की सुरक्षा के लिए सेंसर का प्रयोग किया।
जबकि नजफगढ़ की किशोरी ने प्रोजेक्ट के जरिए बताया कि खाने के तेल से कार कैसे चलाई जा सकती है। इस दौरान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य की शिक्षा, समाज, महिला एवं बाल विकास मंत्री किरन वालिया ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा।
इन बच्चों में से राष्ट्रीय स्तर के लिए पांच बच्चों का चयन किया जाएगा। इस दौरान रश्मि कृष्णन, अमित सिंगला, लाल थुंगा, सुनीता कौशिक, अनीता सेठी, संदीप बंसल आदि मौजूद रहे।