बिहार के सहरसा में मानसी रेलखंड पर राजरानी एक्सप्रेस से कटकर करीब 20 लोगों के मरने की खबर है। घटना से नाराज लोगों ने राजरानी एक्सप्रेस पर पथराव और आगजनी भी किया है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजरानी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12567) सोमवार की सुबह सहरसा से पटना जा रही थी। मानसी रेलखंड पर धमारा रेलवे स्टेशन के पास मां कात्यायिनी का एक मंदिर है, जहां पूजा के लिए लोग जमा थे।
यहां लोगों की किसी भी ट्रेन के आने की सूचना नहीं दी गई थी, इसी बीच अचानक राजरानी एक्सप्रेस आने से पटरी पर खड़े लोग इसकी चपेट में आ गए। घटना में 20 लोगों के मरने की आशंका है। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।
घटना की सूचना मिलते ही रेल एसपी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। राहत बचाव कार्य में देरी को लेकर लोगों का हंगामा जारी है। नाराज लोगों ने ट्रेन की दो बोगियों को आग के हवाले कर दिया है।