जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ इलाके में शुक्रवार को ईद की नमाज के बाद दंगा भड़क उठा। दंगे के दौरान हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई, जबकि साठ से अधिक घायल हो गए।
इनमें सात की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल इलाके में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। हालात पर नियंत्रण के लिए सेना भी बुलाई गई है। सेना ने आज दोपहर बाद किश्तवाड़ में फ्लैग मार्च किया।
जानकारी के मुताबिक, किश्तवाड़ के हुलर गांव में ईद की नमाज के बाद इलाके के लोग जुलूस निकालकर परेड ग्राउंड की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में किसी पुलिसकर्मी से उनकी तू-तू, मैं-मैं हो गई।
इसके बाद जुलूस में शामिल लोग डाक बंगले तक पहुंचे। वहां किसी ने अफवाह फैला दी कि पुलिसकर्मियों ने जुलूस में शामिल कुछ लोगों पर पथराव किया और उन्हें पीटा।
इसके बाद लोग भड़क गए और उन्होंने इलाके की दुकानों, होटल व प्रतिष्ठानों में आग लगाना शुरू कर दिया। उग्र भीड़ ने सरकारी कार्यालयों में आगजनी की।
फिलहाल पुलिस ने कई इलाकों को सुरक्षा घेरे में ले लिया है, ताकि दंगाई वहां तक न पहुंच सके।
संभागीय आयुक्त शांत मनु ने बताया कि स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए किश्तवाड़ और उसके आसपास के क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की गई है।