नाबालिग लड़की के यौन शोषण के आरोपों से घिरे आसाराम लाख कोशिश करके भी पुलिस से बच नहीं पाये और आसाराम गिरफ्तार किये गए। पुलिस ने आश्रम के आसपास कड़ी नाकेबंदी कर दी है। हालांकि आश्रम में आसाराम के समर्थक लेट गए थे ताकि पुलिस आसाराम तक नहीं पहुंच सके। मगर पुलिस भी अडी़ । खबर है कि अब आसाराम गिरफ्तार किये गए हैं
आसाराम ने बीमारी से लेकर सत्संग तक हर बहाने से जोधपुर पुलिस टीम से बचने की कोशिश की। जब जोधपुर पुलिस टीम उनसे पूछताछ करने आश्रम पहुंच गई तो आसाराम ने सत्संग शुरू कर दिया। सत्संग में आसाराम ने कहा कि अगर वह जेल जाएंगे तो बड़े-बड़े लोगों की इच्छा पूरी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि ‘मेरी गिरफ्तारी होगी तो 4 करोड़ साधकों के दिल भी जेल में होंगे।’ बाद में जब सत्संग समाप्त हुआ तो वह आराम करने चले गए। इस बीच उनके समर्थक लेट गए ताकि पुलिस उन तक नहीं पहुंच सके। मगर, पुलिस टीम अड़ी रही और आखिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। खबर है कि आसाराम को इंदौर से पहले भोपाल ले जाया जाएगा। वहां से कल फ्लाइट से वह दिल्ली ले जाए जाएंगे और फिर जोधपुर।