main newsएनसीआरकारोबारनोएडारियल स्टेट
आम्रपाली ग्रुप पर इनकम टैक्स का छापा

नोएडा।। एनसीआर में रियल स्टेट में अरबों का कारोबार करने वाली आम्रपाली ग्रुप के दिल्ली-नोएडा एवं गाजियाबाद के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग के अफसरों ने एक साथ छापेमारी की। आयकर अधिकारियों को शक है कि इस ग्रुप ने काली कमाई के साथ बोगस निवेश कर रखा है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सौ से ज्यादा ऑफिसर इस कार्रवाई में शामिल थे। छापेमारी से आम्रपाली ग्रुप में हड़कंप का माहौल दिखा। आम्रपाली ग्रुप का लखनऊ में भी रियल स्टेट से जुड़ा कारोबार है। सूचना के अनुसार दिल्ली-नोएडा एवं गाजियाबाद में पड़े छापे में आयकर टीम ने कंपनी के तमाम कागजातों को अपने कब्जे में ले लिया है।