पार्किंग के लिए जारी होगा प्रीपेड कार्ड

नोएडा। सेक्टर-18 में निर्माणाधीन मल्टीलेवल कार पार्किंग में वाहन नियमित खड़ा करने वालों को प्रीपेड कार्ड जारी किया जाएगा। जानकारी केमुताबिक यह मेट्रो के कार्ड की तरह होगा। गेट पर मशीन लगी होगी, जिसमें स्विप करके वाहन अंदर ले जा सकेंगे। चालक को उसकी स्लिप भी मिल जाएगी, जिससे कार्ड में शेष बैंलेस भी पता चल सकेगा। बैलेंस खत्म होने पर रीचार्ज की भी सुविधा होगी। इससे वाहन चालक को रोजाना छुट्टे पैसे का इंतजाम नहीं करना पड़ेगा। साथ ही समय की भी बचत होगी।