कोलकाता के चांदनी चौक में धमाका हुआ है। धमाके में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। लेकिन इस विस्फोट से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
घटनास्थल पर एक जिंदा बम भी मिला है। इस इलाके में बड़ा बाजार है और साथ ही एक मॉल भी है।
वहां पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने जिंदा बम की जांच-पड़ताल की और उसे वहां से ले गए। ऐसा कहा जा रहा है कि अगर यह विस्फोट ताकतवर होता, तो काफी नुकसान हो सकता था।
बम शॉपिंग मॉल के सामने फुटपाथ पर लगने वाली दुकानों के पास रखा गया था। धमाका होने के बाद इलाके में सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं और तलाशी ली जा रही है।
बम निरोधक दस्ते का कहना है कि जो धमाका हुआ, वह काफी कमजोर था।