नई दिल्ली/पटना।। बॉलिवुड ऐक्टर और पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा बार-बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करके बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। इस बार तो उन्होंने नीतीश कुमार को पीएम मटीरियल तक कह डाला। सिन्हा ने कहा कि नीतीश के भीतर पीएम बनने की योग्यता है और उनकी क्षमता पर कोई सवाल नहीं उठाता। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जेडीयू और बीजेपी गठबंधन टूटने के लिए नीतीश कुमार जिम्मेदार नहीं है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं कहा कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है।
माना जा रहा है कि उनका निशाना मोदी पर था। सिन्हा ने कहा, ‘मैं बीजेपी के भीतर जोड़ने की बात कहता हूं। मैं तोड़ने वालों में शामिल नहीं हूं।’ सूत्रों के हवाले खबर है कि बीजेपी इस बयानबाजी के बाद शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।
गौरतलब है कि इसके पहले भी शत्रुघ्न सिन्हा ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद किया था। उन्होंने कहा था कि मोदी को पीएम पद तक पहुंचाने के लिए लालकृष्ण आडवाणी और सुषमा स्वराज जैसे सीनियर नेताओं को किनारे लगाया जा रहा है। सिन्हा ने चेतावनी देते हुए कहा था कि कहीं कोई अपना ही पार्टी के खिलाफ गोल न कर दे। इस बयान के अगले ही दिन वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर सियासी अटकलों का बाजार गरम कर दिया था।