आयरिश नॉलेज फाउंडेशन एंड इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने इस पर एक शोध किया है और कहा है कि 2014 में होने वाले में आम चुनाव में लोकसभा की लगभग 160 सीटों पर इसका असर दिखाई दे सकता है.
सबसे अधिक प्रभाव वाली सीटों का तात्पर्य उन सीटों से है, जहां पिछले लोकसभा चुनाव में विजयी उम्मीदवार के जीत का अंतर फेसबुक का प्रयोग करने वालों से कम है अथवा जिन सीटों पर फेसबुक का प्रयोग करने वालों की संख्या कुल मतदाताओं की संख्या का 10 प्रतिशत है.
अध्ययन के मुताबिक लोकसभा की कुल 543 में से 160 सीटों पर सोशल मीडिया का खासा असर देखने को मिल सकता है. महाराष्ट्र में इसका सबसे ज्यादा असर पडऩे की संभावना है. यहां की 21 सीटों पर सोशल मीडिया का असर पड़ सकता है.
जबकि गुजरात में 17 सीटें सोशल मीडिया से प्रभावित हो सकती हैं. इसी तरह उत्तर प्रदेश में 14, कर्नाटक की 12, तमिलनाडु की 12, आंध्र प्रदेश की 11, केरल की 10 और मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर इसका असर देखने को मिल सकता है.
ये वो लोकसभा सीटें हैं जहां लोग सोशल नेटवर्किंग साइट का इस्तेमाल सबसे ज्यादा करते हैं. इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मतदाताओं के दस फीसदी से ज्यादा लोग फेसबुक से जुड़े हुए हैं.
सर्वेक्षण के मुताबिक फेसबुक से जुड़े लोग चुनाव से पहले अपने आसपास के वोटरों को प्रभावित कर सकते हैं अध्ययन का ये भी कहना हैं कि चुनाव से 48 घंटे पहले उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार पर रोक लगने के बाद फेसबुक, ट्विटर जैसी सोशल मीडिया चुनाव प्रचार की कमान संभाल लेंगे.
वही बीजेपी के संवाद प्रकोष्ठ की टीम कांग्रेस सरकार की सोशल मीडिया की पोलखोल ने में लगे हैं भाजपा संवाद प्रकोष्ठ सोशल मीडिया पर लोगो तक कांग्रेस सरकार के घोटालो, भ्रष्टाचार महिलाओ का असुरक्षित ,महंगाई की मार जैसे मुद्दों को लोगो तक पहुंचा रहे है वही एक दल सोशल मीडिया पर नरेन्द्र मोदी जी को भावी प्रधानमंत्री घोषित करके उन के नाम को मीडिया और आम जनता तक पहुचाने मे जीत हासिल की है
हम ने इस मसले पर भाजपा संवाद प्रकोष्ठ के फेसबुक पर सक्रिय (यू पी) के प्रदेश कोऑर्डिनेटर रियाज़ अब्बास आब्दी से पूछा तो उन्होने बताया की इस में कोई दो राये नही है की जिस तरह से देश को हम लोगो ने सोशल मीडिया पर जगाया है शायद हम बिना सोशल मीडिया के नही जगा सकते थे रियाज़ आब्दी ने कहा की सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है जिस से हम भारत से दूर रहकर भी अपने देश में हो र ही गति विधियो पर नज़र रख सकते है
रियाज़ अब्बास आब्दी बताया की कांग्रेस के कार्यकर्ता इस सोशल मीडिया से परेशान है जब से कांग्रेस को यह मालूम हुआ है के सोशल मीडिया का असर हमारे लिए हार का कारण बन सकता है तभी से कांग्रेस बोखला गई है एवं कांग्रेस ने भाजपा एवं मोदी समर्थक पेज फेसबुक को हैक कर ने शुरू कर दिये है उन्होने बताया हाल में मेरे कई पेज हैक कर लिए गए हैं आब्दी ने कहा २०१४ में बीजेपी का ही प्रधानमंत्री बनेगा सरकार हमारी ही बनेगी
मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित होने के संदर्भ में अब्बास आब्दी ने कहा, ‘मोदी ने विकास के जरिए खुद को एक लोकप्रिय नेता के तौर पर साबित किया है. वह देश का नेतृत्व करने में पूरी तरह सक्षम रह सकते हैं
हम आप को बताते चले की रियाज़ आब्दी ओमान में रहते है और भाजपा के लिए अपने राष्ट्रीय सह संयोजक संवाद प्रकोष्ठ परितोष व्यास जी निर्दाशो पर ,प्रदेश प्रभारी आशुतोष त्रिपाठी , प्रदेश प्रभारी अभिषेक जैन जी ,प्रदेश कोऑर्डिनेटर प्रवीण पाण्डेय जी के साथ पार्टी के लिय सहयोग देते हैं