हिट एंड रन केस में सलमान खान पर आरोप तय हो गए हैं। उन पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा चलेगा। इसकी सजा दस साल तक हो सकती है।
भारी बारिश के बीच जब सलमान खान अदालती कार्यवाही के लिए बुधवार को कोर्ट पहुंचे तो उन्हें दो खबरें सुनने को मिलीं। बड़ी खबर यह थी कि उन्हें सुनवाई के लिए हर बार कोर्ट में हाजिर नहीं होना पड़ेगा।
लेकिन दूसरी खबर सलमान के लिए अच्छी साबित नहीं हुई। हिट एंड रन केस में सलमान खान पर गैरइरादतन हत्या का मुकदमा चलेगा। अगर सलमान दोषी साबित हुए तो उन्हें दस साल तक की सजा हो सकती हैं।
हालांकि सलमान खान ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया। उन्होंने कहा है कि उन पर लगे आरोप गलत हैं। सलमान के लिए राहत वाली बात यह रही कि अदालत ने निजी तौर पर पेश न होने की उनकी मांग मान ली है।
अदालत ने कहा है कि जब कभी सलमान को अदालत में पेश होने के लिए कहा जाएगा, उन्हें आना पड़ेगा। मामले की अगली सुनवाई 19 अगस्त को होगी।
सलमान ने अपील की थी कि शूटिंग की वजह से उन्हें कई बार मुंबई से बाहर रहना पड़ता है। ऐसे में सुनवाई के लिए आने पर उनका काम प्रभावित होता है।
सलमान ने तर्क दिया था कि शूटिंग रुकने से फिल्म के प्रोड्यूसर का भी नुकसान होता है। इसलिए उन्हें ट्रायल के दौरान सुनवाई से छूट दी जाए। इस पर जज ने सलमान की इस अपील को मान लिया है।
अब जब तक इस केस से जुड़ी कोई महत्वपूर्ण कारवाई नहीं होती है तब तक सलमान के वकील ही सलमान की तरफ से हाजिर होते रहेंगे।