रानीबाग इलाके में एक युवती ने फेसबुक फ्रेंड पर नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
मंगलवार सुबह रानीबाग इलाके में 19 वर्षीय युवती बेहोशी की हालत में मिली। उसे भगवान महावीर अस्पताल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि उसने इस वर्ष 12वीं की परीक्षा पास की है।
सोमवार को वह मां से झगड़ा होने के बाद नाराज होकर घर से निकल गई थी। साइबर कैफे में जाकर उसने अपने फेसबुक फ्रेंड से संपर्क किया और मिलने के लिए बुलाया। दोस्त के आने के बाद वह उसकी कार में बैठ गई।
कार में दो युवक और भी मौजूद थे। इस बीच युवक ने उसे पेय पदार्थ पीने के लिए दिया, जिसे पीते ही वह बेहोश हो गई।
उसने आरोप लगाया कि उसके दोस्त ने उससे दुष्कर्म किया है, लेकिन वह यह बताने की स्थिति में नहीं है कि कार में मौजूद अन्य लोगों ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया है या नहीं।