इंफाल। भारी बारिश और भूस्खलन के कारण मणिपुर में लोगों का जीना मुहाल हो गया है। सड़क संपर्क टूट जाने के कारण एनएच-39 पर गुवाहाटी-दीमापुर-इंफाल मार्ग पर पिछले सप्ताह से जरूरी सामान से लदे हजारों ट्रक फंसे हुए हैं। इस कारण राज्य में दैनिक उपयोग की वस्तुओं की भारी कमी हो गई है।
पिछले कुछ सप्ताह से लगातार भारी बारिश के कारण फीसिमा के पास लगभग 110 मीटर सड़क बह गई है। इस वजह से शेष उत्तर पूर्व राज्यों से राज्य का सड़क संपर्क टूट गया है। सड़क की मरम्मत में लगभग दो महीने का समय लगेगा।
मुख्यमंत्री इबोबी सिंह की अध्यक्षता में एक आपातकालीन बैठक में ताजा हालात पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मार्ग में फंसे ट्रकों का रूट बदलकर एनएच-53 के सिल्चर-जिरिबम-इंफाल करने का निर्देश दिया है।
हालांकि, आधिकारिक रिपोर्ट में कहा गया है कि लगभग दो सप्ताह पहले भूस्खलन के कारण नांगडोलन में लड़की का पुल टूट गया था जिसकी मरम्मत की गई है, इसके बावजूद अभी भी यह रूट पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है।
सूत्रों ने बताया कि एक सप्ताह पहले ही सामान से लदे वाहन और ट्रक इस रूट पर जाना शुरू हो गए थे, लेकिन दोबारा भूस्खलन के कारण मार्ग फिर से अवरुद्ध हो गया है। हालांकि, बॉर्डर रोड टास्क फोर्स (बीआरटीई) के कर्मचारी रास्ते को खोलने के प्रयास में दिन-रात जुटे हुए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृहराज्य मंत्री जितेंद्र सिंह 21 जुलाई को यहां आकर स्थिति का जायजा लेंगे। कई समाजसेवी संगठनों ने व्यापारियों और दुकानदारों से इस विषम परिस्थति में आवश्यक वस्तुओं की कीमतें न बढ़ाने की अपील की है।