दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पीड़ित युवती वसंत कुंज इलाके की रहने वाली है। युवती ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसकी क्रिस्टोफर नामक युवक से कई महीने पहले जान-पहचान हुई।
दोस्ती के दौरान दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए। क्रिस्टोफर बेरोजगार था अत: वह उससे पैसे उधार मांगता रहा। क्रिस्टोफर ने उससे कई लाख रुपये उधार ले लिए थे।
युवती का आरोप है कि 18 जुलाई को वह पैसे मांगने क्रिस्टोफर के वसंत विहार स्थित घर गई तो वहां क्रिस्टोफर का पिता फिलिप मिला। फिलिप ने उसके साथ अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। कुछ देर में क्रिस्टोफर भी घर गया। दोनों पिता-पुत्र ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
युवती ने अपनी शिकायत में आगे कहा कि क्रिस्टोफर ने उसे बताया था कि उसने उसकी अश्लील फिल्म बनाकर यू-ट्यूब पर डाल दी है। वसंत विहार थाना पुलिस ने मामला दर्जकर पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।