पेट्रोल की कीमतों में एक बार फिर 1.55 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। बीते डेढ़ महीने में चौथी बार तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में इजाफा किया है।
इन बढ़ी हुई कीमतों में टैक्स शामिल नहीं है। इसका मतलब दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल के लिए 70.44 रुपये चुकाने होंगे। पिछले दो महीनों में तेल की कीमतों में 7 रुपये की बढ़ोतरी की जा चुकी है।
हालांकि डीजल की कीमतों में फिलहाल वृद्धि नहीं की गई है।
इसी महीने एक जुलाई को पेट्रोल की कीमत में दो रुपये और डीजल की कीमत में 50 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी। तेल कंपनियों का दावा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में उन्हें तेल खरीदने पर नुकसान उठाना पड़ रहा है।
डॉलर की तुलना में रुपये की गिरती कीमत भी एक वजह मानी जा रही है। तेल कंपनियां हर दो सप्ताह के बाद पेट्रोल की कीमतों की समीक्षा करती है।
सरकार ने जून 2010 से पेट्रोल की कीमतों को नियंत्रण मुक्त किया हुआ है जबकि डीजल की कीमतों पर अभी भी सरकार का नियंत्रण है।