भारतमहाराष्ट्र

दाऊद ने कहा, तेरी फिल्म बनवा दूंगा ‘एक था एमएलए’

मुंबई।। भले ही अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम देश की सरजमीं से दूर हो, लेकिन उसकी दहशत अब भी बरकारार है। उसकी धमकी के बाद आम आदमी की कौन कहे, विधायक और मंत्री तक के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। ताजा मामले में दाऊद ने अपने खास अंदाज में महाराष्ट्र में सत्ताधारी कांग्रेस के एक विधायक को धमकाया है। दाऊद ने इस विधायक को धमकाते हुए कहा कि दाऊद से बोलकर तुम्हारी फिल्म बनवा दूंगा, ‘एक था एमएलए’!

दैनिक सामना में छपी खबर के मुताबिक, कांग्रेसी विधायक बाबा सिद्दीकी को दाऊद ने खास अंदाज में धमकाया है। खबर है कि धमकी के बाद बाबा सिद्दीकी मुख्यमंत्री के पास पहुंचे। मुख्यमंत्री ने उनके पूरे परिवार की सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए हैं।

खबर के मुताबिक, मुंबई में जमीन के एक टुकड़े को लेकर बाबा सिद्दीकी और दाऊद के करीबी माने जाने वाले अहमद लंगड़ा के बीच विवाद था। इसके बाद छोटा शकील ने बाबा को धमकाया कि वह इस मामले से हट जाए वरना अंजाम ठीक नहीं होगा। बाबा ने इसकी शिकायत मुंबई पुलिस से की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अहमद लंगड़ा को गिरफ्तार कर मकोका लगा दिया।

बताया जाता है कि इसी वजह से दाऊद बाबा से नाराज हो गया। इसके बाद दाऊद ने सीधे बाबा को धमकी दे डाली। कहा, “राम गोपाल वर्मा से बोल कर तुम्हारी फिल्म बनवा दूंगा, ‘एक था एमएलए’।” खबर है कि बाबा इसके बाद सीधे मुख्यमंत्री के पास गए। मुख्यमंत्री ने उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए।

सामना में छपी खबर के मुताबिक, सीनियर पुलिस अधिकारी अंबादास पोटे ने इसकी पुष्टि भी की है। उन्होंने कहा है कि बाबा सिद्दीकी को इस घटना के बाद सुरक्षा मुहैया कराई गई है। बाबा विधायक हैं इसलिए पुलिस इस मामले को हल्के में नहीं ले सकती। बाबा के साथ अब 2 कॉन्स्टेबल हर वक्त उनकी सुरक्षा में रहेंगे।

गौरतलब है कि राम गोपाल वर्मा ने अंडरवर्ल्ड पर आधारित ‘सत्या’, ‘कंपनी’, ‘अब तक छप्पन’ सहित कई फिल्में बनाई हैं।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button