मंगलवार को यूपीए की समन्वय समिति और कांग्रेस वर्किंग कमिटी की मंजूरी मिल जाने के बाद अलग तेलंगाना राज्य का बनना तय हो गया है। यह देश का 29वां राज्य होगा। कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया सेल के प्रमुख अजय माकन ने जानकारी दी कि यूपीए की समन्वय समिति की बैठक में पहले राज्य के गठन पर मुहर लगाई गई जिसके बाद कांग्रेस कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से तेलंगाना राज्य के गठन का प्रस्ताव पारित किया।
कांग्रेस महासचिव और आंध्र प्रदेश प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि तेलंगाना में 10 जिले शामिल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि हैदराबाद 10 वर्षों तक दोनों राज्यों की साझा राजधानी होगा। इसके बाद तटीय आंध्र के किसी हिस्से में आंध्र प्रदेश की राजधानी बनाई जाएगी जबकि हैदराबाद तेलंगाना राज्य की ही राजधानी रहेगा। कांग्रेस कार्यसमिति ने निश्चित समयसीमा के भीतर अलग तेलंगाना राज्य गठन करने की दिशा में कदम उठाने का केंद्र से आग्रह करने का फैसला लिया। इस पूरी प्रक्रिया में लगभग 4 महीने का वक्त लग सकता है।