देश के 29वें राज्य के रूप में तेलंगाना राज्य के गठन को यूपीए सरकार की समन्वय समिति ने मंजूरी दे दी है।
यूपीए समन्वय समिति की बैठक में तेलंगाना के गठन का फैसला लिया गया। बैठक में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी भी मौजूद थे।
इस मामले पर अब से कुछ देर बाद कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होगी। माना जा रहा है कि बैठक के बाद अलग तेलंगाना राज्य की घोषणा की जाएगी।
इससे पहले किरण कुमार रेड्डी ने तेलंगाना गठन के विरोध में इस्तीफा देने संबंधी खबरों को गलत बताया। मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा है कि किरण कुमार के इस्तीफा देने संबंधी खबरें ‘गलत और निराधार’ हैं।
सोमवार को कांग्रेस सूत्रों की ओर से बताया गया था कि पार्टी अगर तेलंगाना के गठन के पक्ष में फैसला लेती है तो मुख्यमंत्री समेत राज्य के कई मंत्री इस्तीफा दे सकते हैं।