नई दिल्ली ।। वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे ने नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि उन्होंने कभी सांप्रदायिकता पर मोदी को क्लीन चिट नहीं दी। उन्होंने कहा कि मीडिया ने उनके बयान को गलत रूप में छापा।
शुक्रवार को यहां मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए अन्ना ने कहा, मैं कैसे कह सकता हूं कि मोदी सांप्रदायिक नहीं हैं? वह सांप्रदायिक हैं। उन्होंने कभी गोधरा कांड की निंदा नहीं की।
गौरतलब है कि गुरुवार को इंदौर में अन्ना ने कहा था कि मोदी की सांप्रदायिकता का कोई सबूत अभी तक उनके सामने नहीं आया है। उनके इस बयान को मीडिया ने इस तरह छापा कि वह मोदी को सांप्रदायिक नहीं मानते। उन्होंने यह भी कहा था कि वह किसी पार्टी के समर्थक नहीं हैं। न तो कांग्रेस सही राह पर है और न बीजेपी।