सजा का खौफ इस हद तक खत्म हो गया है कि अपराधी अब पुलिसवालों तक को नहीं बख्श रहे। दिल्ली पुलिस के एक दारोगा की बेटी ने नोएडा के एक युवक पर नौकरी दिलाने के नाम पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।
युवती के मुताबिक आरोपी अपने घर ले जाकर पहले दुष्कर्म किया और उसका एमएमएस बना लिया।� मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित युवती प्रेगनेंट हो गई।
दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल नोएडा होने का हवाला देते हुए जांच को थाना सेक्टर-20 पुलिस को स्थानांतरित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक घटना 29 जून की है। दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर की बेटी ने मॉडल टाउन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि नोएडा सेक्टर-28 में रहने वाले दीपक राणा ने खुद को एक स्कूल का फिजिकल ट्रेनर बताते हुए उसे नौकरी दिलाने का वादा किया।
आरोपी ने उससे दोस्ती कर ली। इस बीच उसे अपने घर ले गया, जहां उसने नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से दुष्कर्म किया और उसका एमएमएस बना लिया।
इसके बाद उसे ब्लैकमेल करने लगा। दिल्ली पुलिस की एक टीम पिछले सप्ताह नोएडा मामले की जांच के लिए आई थी।
युवती के बयान व घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद दिल्ली पुलिस ने नोएडा पुलिस को केस की जांच सौंप दी। थाना सेक्टर-20 पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।