इस शुक्रवार रिलीज होने जा रही फिल्म ‘पुलिसगीरी’ एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है। यह पहली बार होगा जब किसी फिल्म का प्रीमियर जेल में किया जाएगा। संजय दत्त को यह फिल्म पुणे की जेल में दिख्रायी जाएगी।
इसी हफ्ते संजय दत्त की फिल्म पुलिसगीरी रिलीज होने जा रही है। निर्माता टी.पी.अग्रवाल की कोशिश है कि संजू बाबा को यह फिल्म यरवदा जेल में दिखाई जाए।
दरअसल जेल में कैदियों को हर महीने एक फिल्म दिखाई जाती है, इसलिए टी.पी.अग्रवाल ने जेल प्रशासन से प्रार्थना की है कि इस बार कैदियों के समक्ष उनकी इस नई फिल्म का प्रदर्शन हो।
बता दें कि पुलिसगीरी में संजय दत्त की मुख्य भूमिका है और यह फिल्म संजू बाबा ने जेल जाने से पहले जी जान लगाकर पूरी की है।
गौरतलब है कि संजय दत्त ने अपनी फिल्मों की शूटिंग पूरी करने के लिए कोर्ट से जो छूट मांगी थी, उसी के तहत उन्हें एक महीने की मोहलत दी गई थी और उन्होंने अपनी कुछ फिल्मों की शूटिंग पूरी की थी।
अग्रवाल की इस प्रार्थना पर अभी जेल प्रशासन ने कोई निर्णय तो नहीं लिया है, लेकिन उन्हें पूरी उम्मीद है कि यह छूट उन्हें जरूर मिलेगी।
खबर है कि संजय दत्त की बीवी मान्यता दत्त भी पुलिसगीरी के निर्माता के साथ जेल प्रशासन से मिल सकती हैं। वे भी अपनी ओर से यरवदा जेल के अधीक्षक से इस संबंध में प्रार्थना करने का मन बना चुकी हैं।