परफेक्ट शेव का मजा तभी है जब शेविंग के दौरान त्वचा पर कोई भी कट न लगे और न ही जलन हो। इसके लिए आप� आमतौर पर आफ्टरशेव का इस्तेमाल करते ही हैं। लेकिन अगर किसी वजह से आफ्टरशेव लोशन नहीं है या फिर आप इस पर पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं तो घर पर ही शेविंग की जलन से छुटकारा पाने के आसान उपाय अपनाए जा सकते हैं।
�
एस्पिरिन
एक चम्मच गर्म पानी में एस्पिरिन की दो टैबलेट मिलाएं। इसे त्वचा पर लगाकर कुछ मिनट के लिए छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से चेहरा साफ करें। त्वचा की जलन बिल्कुल शांत हो जाएगी।
एप्पल साइडर वेनेगर
शेविंग के बाद त्वचा के जिस हिस्से पर जलन हो, उस पर एप्पल साइडर वेनेगर लगाएं और थोड़ी देर बाद गर्म पानी से साफ करें। त्वचा की जलन शांत हो जाएगी।
स्ट्राबेरी पेस्ट
एक चम्मच क्रीम में दो स्ट्राबेरी का गूदा मिलाकर पेस्ट बनाएं और शेविंग के बाद त्वचा पर लगाकर 10 मिनट तक छोड़ दें।
एलोवेरा
एलोवेरा का जेल शेविंग के बाद त्वचा पर लगाएं और 10 मिनट तक छोड़ दें। अब चेहरे को गुलाब जल से साफ कर लें।