नकदी, इतनी कि देखने वालों की आंखें भी फटी रह गईं। 150 से ज्यादा बोरों में सिर्फ नोट ही नहीं आभूषण भी भरे थे।
बताया जा रहा है कि चार ट्रकों से बरामद यह नकदी 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की है, जिसे हवाला के जरिए मुंबई से गुजरात भेजा जा रहा था। लेकिन राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और आयकर विभाग ने मुंबई में सोमवार रात छापा मारकर नकदी से लदे इन चार ट्रकों को जब्त कर लिया।
यह हवाला रकम की देश में सबसे बड़ी बरामदगी मानी जा रही है। एनआईए पता लगा रही है कि कैश कौन भेज जा रहा था और यह किसको भेजा जा रहा था। यह भी जांच की जा रही है कि कहीं इस नकदी का इस्तेमाल टेरर फंडिंग के लिए तो नहीं होना था।
आयकर विभाग और एनआईए की टीम ने साझा कार्रवाई करते हुए सोमवार रात मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के बाहर खड़े चार ट्रकों से 150 बोरे जब्त किए।
एक गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई करने वाले अधिकारियों को भी शायद इतनी बड़ी नकदी बरामद होने का अंदेशा नहीं था। लेकिन जब उन्होंने बोरे खुलवा कर देखे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
बोरे कैश और गहनों से भरे थे। इतनी बड़ी मात्रा में नकदी मिलने से पुलिस से लेकर आयकर विभाग और राज्य सरकार में भी हड़कंप मच गया।
सूत्रों के मुताबिक मामले में अब तक करीब 40 लोग हिरासत में लिए गए हैं। हर ट्रक में तकरीबन 15 आदमी 35 बोरों के साथ सवार थे। यह रकम ट्रेन से गुजरात ले जाई जानी थी।
रकम इतनी ज्यादा है कि अभी तक जांच एजेंसियां इसका सही अनुमान नहीं लगा सकी हैं। बोरों की जांच का काम देर रात तक जारी था।
ट्रक से 25 करोड़ की नकदी और चांदी बरामद
गुजरात में भी एक ट्रक से 25 करोड़ रुपये की नकदी और चांदी बरामद की गई है। इसे सोमवार को कथित तौर पर बावला-बागोदरा हाईवे के पास लूटा गया था।
पुलिस के मुताबिक, राज्य के बनासकांठा जिले में दीसा के निकट यह ट्रक मंगलवार को पकड़ा गया। मामले की जांच की जा रही है।