बोफोर्स घोटाले के आरोपी क्वात्रोकी की इटली में मौत

मिलान।। बोफोर्स घोटाले के मुख्य आरोपी ओतावियो क्वात्रोकी की शनिवार को इटली के मिलान शहर में हार्ट अटैक से मौत हो गई। क्वात्रोकी के परिवार ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी है।

क्वात्रोकी बोफोर्स घोटाले में मुख्य आरोपी थे। सीबीआई की क्वात्रोकी के खिलाफ कार्रवाई की हर कोशिश नाकाम रही। सीबीआई उसके प्रत्यर्पण के लिए हाथ मलकर रह गई थी। क्वात्रोकी को गांधी परिवार का करीबी माना जाता रहा है।

बोफोर्स सौदा 1986 में हुआ था और यह 1437 करोड़ रुपये का आंका गया था। इस सौदे में भारत सरकार ने स्वीडन की एक कंपनी एबी बोफोर्स से 155 एमएम की 410 होवित्जर बोफोर्स तोपें खरीदी थीं। सौदे में दलाली के आरोपों पर सीबीआई ने 22 जनवरी 1990 में केस दर्ज किया था। लंबी छानबीन के बाद इस मामले में एस.के. भटनागर, विन चड्ढा, क्वात्रोकी, मार्टिन आरड्बो, एबी बोफोर्स और हिंदुजा बंधुओं के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की।

हिंदुजा बंधुओं को अदालत ने आरोप मुक्त कर दिया, जबकि क्वात्रोकी को छोड़ अन्य आरोपी सुनवाई के दौरान परलोक सिधार गए। लेकिन सुनवाई के दौरान क्वात्रोकी कभी अदालत के सामने पेश नहीं हुआ।

वह 1993 में भारत छोड़ गया। उसके नाम अदालत ने गैर-जमानती वॉरंट जारी किया, जिसके बाद सीबीआई ने इंटरपोल की मदद से उसके नाम रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया। क्वात्रोकी की विदेश में दो बार गिरफ्तारी भी हुई लेकिन सीबीआई उसका प्रत्यर्पण नहीं करवा पाई। सीबीआई ने दो साल पहले इस केस को बंद कर दिया गया।