फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम
डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी का असर अब आम आदमी की जेब पर पड़ने लगा है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाकर एक बार फिर से आम आदमी की कमर तोड़ दी है।पेट्रोल की कीमतों में 70 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई है। वहीं, डीजल के दाम भी 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं।बढ़ी हुई कीमतें बुधवार आधी रात से लागू होंगी।