क्या घर बसाने की सोच रहे हैं कैटरीना और रणबीर

ranbir-51f0d99045db3_lरणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की लव स्टोरी के किस्से रोज नए रंग में सुनाई पड़ रहे हैं। दोनों के खुलकर एक दूसरे के साथ वक्त बिताने की खबर तो अब काफी पुरानी पड़ चुकी है।

इधर रणबीर और कैट के महीने भर पहले साथ में छुट्टियां बिताने के जो फोटो सार्वजनिक हुए हैं, उससे पता चलता है कि दोनों के बीच संबंध काफी गहरे हो चुके हैं।

अंग्रेजी फिल्म मैगजीन स्टारडस्ट के ताजा अंक में इन दोनों लवर्स की स्पेन के एक बीच पर मौज करती हुई कुछ फोटो छपी हैं। ये फोटो इन दोनों के संबंधों की कहानी खुद ब खुद बयां कर देती हैं। फोटोज में दोनों की बॉडी लैंग्वेज बताती है कि दोनों एक दूसरे को कितना चाहते हैं।

बता दें कि इन दिनों रणबीर अपनी नई फिल्म बांबे वेलवेट की शूटिंग के लिए श्रीलंका गए हुए हैं और अहम बात यह है कि उनके साथ कैटरीन कैफ भी हैं। ज्यादा दिन नहीं बीते हैं, जब कैटरीना ने अपना जन्मदिन रणबीर की उपस्थिति में धूमधाम से मनाया था।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तब भी साफ दिख रहा था कि दोनों का प्यार परवान चढ़ चुका है।  गौर करनेवाली बात यह भी है कि इधर कैट के हाथ में काफी कम फिल्में हैं, यही वजह है कि उनके पास घूमने फिरने के लिए काफी वक्त है। उनकी आगामी दोनों फिल्मों धूम 3 और बैंग बैंग की शूटिंग आगे बढ़ चुकी है।

धूम 3 यशराज बैनर की फिल्म है। प्रोडक्शन हाउस की अंदरूनी वजहों से यह फिल्म लेट हुई है, तो बैंग बैंग की शूटिंग में ऋतिक रोशन की ब्रेन सर्जरी के कारण व्यवधान आया है।

फिल्मी गलियारों में तो यहां तक खुसुर पुसुर होने लगी है कि कहीं कैट अब अपना घर बसाने के बारे में तो गंभीरतापूर्वक नहीं सोचने लगी हैं? कम फिल्में हाथ में लेने की यह भी एक वजह हो सकती है।