लखनऊ। इमाम-ए-जुमा और शिया धर्म के गुरु मौलाना कल्बे जव्वाद का हिंदुस्तान को बचाने के लिए नरेंद्र मोदी को हराने का आह्वान और इसके लिए विशेष रोजा रखने का ऐलान कुछ फेसबुकिओं को नाराज कर गया। अब मोदी समर्थकों ने इसके उलट उन्हें जिताने के लिए रोजा रखने की घोषणा कर दी है।
कल्वे जव्वाद ने पिछले हफ्ते कहा था कि हिंदुस्तान को बचाने के लिए मोदी को हराना होगा और मोदी को हराने के लिए हम विशेष रोजा रखेंगे। मोदी हिंदू व मुसलमान दोनों के लिए मुसीबत हैं। इस पर सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक पर बवाल मच गया है। लोगों ने इसके विपरीत ये कहना शुरू कर दिया है कि अगर इमाम उन्हें हराने के लिए रोजा रखेंगे तो वे उन्हें जिताने के लिए रोजा रखेंगे।भाजपा और वरुण गांधी ब्रिगेड के रियाज़ अब्बास आबिदी ने भी एन सी आर खबर से कहा की “यदि मौलाना कल्बे जव्वाद मोदी जी को हराने के लिए रोजा रख सकते हैं तो में अपने प्यारे नेता मोदी जी को जिताने के लिए रोज़ा रखूँगा , देश को मोदी की ज़रूरत है इसी लिए में अपने देश की रक्षा के लिए यह रोज़ा रखोगा ”
हिंदुस्तान जिंदाबाद के पेज पर मोदी के समर्थकों ने लिखा है कि अगर इमाम मोदी को हराने के लिए विशेष रोजा रखेंगे तो हम मोदी को जिताने के लिए रोजा रखेंगे।
भारतीय योद्धा मंच ने भी मोदी के सपोर्ट में ऐसा ही कुछ बयान दिया है।
गौरतलब है कि मौलाना ने कहा कि नरेंद्र मोदी को हराने के लिए हिंदू-मुसलमान दोनों को एक होना चाहिए क्योंकि उनकी जीत हिंदुस्तान के लिए अच्छी नहीं होगी। उन्होने कहा कि जब गुजरात में अल्पसंख्यकों का कत्लेआम हुआ था, तब भी उन्होंने विशेष रोजा रखा था। अब मोदी को हराने के लिए भी रोजा रखेंगे।