कहते हैं मौत पीछा करती है। लेकिन यहां तो एक व्यक्ति ने अपनी जान देने के लिए मौत का पीछा किया। पत्नी को जलाने के बाद इस व्यक्ति ने पहले शारदा में कूदकर और फिर गला रेत कर जान देनी चाही।
जब उसे लगा कि इससे भी जान नहीं जाएगी तो बस के आगे कूदकर आखिर उसने अपनी जान दे ही दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टनकपुर वार्ड संख्या छह कर्मचारी कालोनी निवासी उत्तम चंद (54) का शनिवार की रात पत्नी से झगड़ा हो गया।
पत्नी पर छिड़क दिया केरोसीन
झगड़े के दौरान वह इतने गुस्से में आ गया कि उसने पत्नी के ऊपर केरोसिन छिड़कर कर आग लगा दी। घर में मौजूद उसके बेटे केशव चंद ने किसी तरह आग बुझाकर मां को बचा लिया, पर वह मामूली रूप से झुलस गई। इसी बीच, उत्तम चंद घर से बाहर निकल गया।
सीओ प्रताप सिंह पांगती ने बताया कि पहले उसने शारदा में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने उसे फटकार कर भगा दिया।
और रेत लिया अपना गला
इसके बाद वह रोडवेज वर्कशॉप के पास स्थिति एक दुकान पर पहुंचा और किसी धारदार हथियार से अपना गला रेत दिया। इसी दौरान उसका बेटा उसे खोजते हुए वहां पहुंच गया।
बेटे को देखते ही उसने वर्कशॉप के अंदर दौड़ लगा दी और एक चलती बस के आगे कूद गया और उसकी मौत हो गई। कोतवाल नरेश चंद ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया है। उत्तम के बेटे केशव का कहना है कि उसके पिता कुछ समय से तनाव में थे।