अक्सर थाने के बारे में सोचते ही आपको अंग्रेजो के ज़माने के बने हुए थाने की ही तस्वीर सामने आती है I लेकिन मुजफ्फरनगर के थाना सिखेड़ा थाने को वहां के एसएसपी अभिषेक यादव ने ऐसा प्रयोग कर दिया कि जहाँ एक लोग वाहवाही कर रहे है वही उनके पुलिस कर्मी भी उनको इस शानदार कार्य के लिए धन्यवाद कर रहे है

यूपी पुलिस में कार्यरत सचिन कौशिक ने इसकी तस्वीरे जारी करते हुए अभिषेक यादव को धन्यवाद दिया और लिखा कि चौंकिए मत, ये तस्वीरें किसी 5 सितारा होटल की नहीं बल्कि मुजफ्फरनगर के थाना सिखेड़ा की हैं। SSP @AbhishekYadIPS सर द्वारा एक के बाद एक अभिनव प्रयोग जारी हैं। एक अच्छा कार्यस्थल हमारी कार्यक्षमता को बढ़ाने के साथ-2 हमें अतिरिक्त ऊर्जा भी प्रदान करता है।
बहुत खूब सर
चौंकिए मत, ये तस्वीरें किसी 5 सितारा होटल की नहीं बल्कि मुजफ्फरनगर के थाना सिखेड़ा की हैं।
— SACHIN KAUSHIK (@upcopsachin) February 1, 2021
SSP @AbhishekYadIPS सर द्वारा एक के बाद एक अभिनव प्रयोग जारी हैं।
एक अच्छा कार्यस्थल हमारी कार्यक्षमता को बढ़ाने के साथ-2 हमें अतिरिक्त ऊर्जा भी प्रदान करता है।😊
बहुत खूब सर 👏🏼❤️ pic.twitter.com/v38FfpQMAB