नरेंद्र मोदी की ताजपोशी की वजह भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड का 17 साल पुराना रिश्ता टूट गया है. इसकी औपचारिक घोषणा खुद जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने की. इस दौरान उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे.
गठबंधन तोड़ने का ऐलान करते हुए शरद यादव ने कहा, ‘हमारा गठबंधन 17 साल पुराना है. अटल जी और आडवाणी जी के साथ मिलकर एनडीए बनाया. पर पिछले 6-7 महीने में हालात बिगड़े गए. एनडीए अपने नेशनल एजेंडे से भटक गया. ऐसे में हमारी पार्टी का बीजेपी के साथ चल पाना मुश्किल है.’
शरद यादव ने कहा, ‘अब जेडीयू और बीजेपी के रास्ते अलग हैं. पार्टी के कार्यकर्ताओं और देश के लोगों की भावनाओं को ध्यान रखते हुए जेडीयू ने गठबंधन से अलग होने का फैसला किया है.’
वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम राज्य में संशय के माहौल को खत्म करना चाहते थे. हम एक बार फिर विश्वास मत हासिल करेंगे. इसके लिए 19 जून को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है.