नोएडा के सेक्टर 49 के पास बरौला गांव की नाथू कॉलोनी स्थित रेजेंटा होटल में लिफ्ट गिरने से 9 लोग घायल हो गए । इनमे से 5 की हालात गंभीर बताई जा रही है । वीडियो रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार दोपहर श्रेष्ठ स्थित एक कंपनी की वार्षिक बैठक एजेंडा होटल में आयोजित की गई थी जिसमें मुंबई हिमाचल प्रदेश दिल्ली गाजियाबाद समित 55 कर्मचारी पहुंचे थे कंपनी के डीजीएम चंद्रशेखर के अनुसार कंपनियों के साथ प्रथम तल पर बैठक चल रही थी 2:00 बजे कर्मचारियों को खाना खाने के लिए होटल के फूड कोर्ट में साथ में मंदिर पर जाना था लिफ्ट में 5 लोगों की क्षमता थी लेकिन जानकारी के अभाव में 9 लोग चले गए इस दौरान जैसे ही लिफ्ट तीसरी मंजिल पर पहुंची उसकी चेन टूट गई और लिफ्ट नीचे आकर गिर गई
घटना के बाद लिफ्ट के अंदर रामजीवन कामत निवासी फरीदाबाद अंकित अरे निवासी सूरज अपार्टमेंट दिल्ली सूरज निवासी ग्रेटर नोएडा मनोज निवासी इंदिरापुरम कविता निवासी पीतमपुरा दिलीप गुप्ता निवासी मुंबई अभय कृष्णा निवासी गाजियाबाद और वरुण मित्तल निवासी दिल्ली लिफ्ट में मौजूद थे इनमें मनोज कविता अभय वरुण और दिलीप गुप्ता को ज्यादा चोटें आई हैं डॉक्टर के अनुसार कविता और मनोज के पैर में फैक्चर हैं उनकी सर्जरी की गई है अबे को घुटने और पैर दिलीप को कंधे और कमर में चोट आई है फिलहाल राम जी और सूरज को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है वही होटल के अनुसार एक हादसा है लिफ्ट में कर्मचारियों द्वारा गड़बड़ी के आरोप निराधार हैं लेकिन कंपनी के डीजीएम टूटने की खबर मिलते ही वह नीचे पहुंचे लिफ्ट में संबंधी कोई नोटिस नहीं लगा हुआ था काम कर रहे थे I
रखरखाव में लापरवाही के मिले संकेत
पुलिस ने बताया कि ओवरलोडिंग की वजह से लिफ्ट नीचे गिर गई। फिल्हाल इस बात की जांच की जा रही है कि अगर लिफ्ट में क्षमता से अधिक लोग सवार थे तो उसके दरवाजे कैसे बंद हुए। अमूमन ओवरलोडिंग होने पर लिफ्ट के दरवाजे बंद नहीं होते हैं। इससे लिफ्ट की रखरखाव में लापरवाही के संकेत मिल रहे हैं। यही नहीं तकनीकी तौर पर लिफ्ट में गड़बड़ी की बात प्रथम दृष्टया सामने आ रही है। पुलिस होटल प्रबंधन की लापरवाही की आशंका से इन्कार नहीं कर रही।
गांव की जमीन पर होटल कैसे बना, प्राधिकरण के सामने एक बार फिर यक्ष प्रश्न
घटना के बाद लोगों ने लिफ्ट और होटल में लगाए गए नियमों पर सवाल उठाए हैं लेकिन बड़ा प्रश्न यह भी है कि नोएडा जैसी जगह में सेक्टर 49 के साथ सटे बरौला गांव की नाथू कॉलोनी में 7 मंजिला होटल को परमिशन किसने दी ?
आखिर एस होटल के सुरक्षा नियमों का अप्रूवल किसने दिया है नोएडा प्राधिकरण का प्लानिंग डिपार्टमेंट नोएडा में बनने वाले किसी भी आवासीय अथवा व्यवसायिक एक्टिविटी की परमिशन देता है और यह तय करता है कि उसमें मानकों के अनुरूप निर्माण किया गया हो । नोएडा में सिर्फ बरौला ही नहीं सेक्टर 108में बने इसी तरह के मार्केट में तमाम अवैध बड़ी व्यापारिक गरिविधियां हो रही है और प्राधिकरण की तेजतर्रार सीईओ ऋतु महेश्वरी शांत है
ऐसे में डीजीएम चंद्रशेखर के आरोप को माने तो होटल के अंदर लिफ्ट में क्षमता संबंधी कोई नोटिस नहीं लगा हुआ था ना ही लिफ्ट के इंडिकेटर काम कर रहे थे वहां मौजूद लोगों का कहना है कि अगर होटल की फायर सेफ्टी और अन्य सुविधाओं की भी जांच की जाए तो ऐसा लगता है कि वह भी सही नहीं होंगी
एनसीआर खबर में इस प्रकरण को लेकर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश को फोन कर उनका पक्ष लेना चाहा लेकिन समाचार लिखे जाने तक उनसे संपर्क नहीं हो पाया बार-बार फोन करने पर भी उनका फोन नहीं उठा प्राधिकरण अगर इस प्रकरण पर अपना कोई पक्ष रखेगा तो एनसीआर खबर उसे जरूर प्रकाशित करेगा ।