बिहार के सत्यम कुमार ने महज 13 साल की छोटी सी उम्र में आईआईटी ज्वाइंट एंट्रेस एग्जाम पास कर इतिहास रच दिया है।
पिछले साल 12वीं की परीक्षा पास करने वाले सत्यम ने 679वीं रैंक हासिल की है। बिहार के भोजपुर जिले के बखोरापुर गांव के निवासी सत्यम के पिता सिद्धार्थ सिंह एक साधारण किसान हैं।
गौरतलब है कि आईआईटी प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट शुक्रवार को घोषित किए गए थे। अभी तक सबसे कम उम्र में आईआईटी प्रवेश परीक्षा पास करने का रिकॉर्ड दिल्ली के शहल कौशिक के नाम था। शहल ने 14 साल की उम्र में परीक्षा पास की थी।
सत्यम यह परीक्षा पहले भी पास कर चुके हैं। पिछले साल आईआईटी प्रवेश परीक्षा उन्होंने महज साढ़े बारह साल की उम्र में पास की थी और उनकी रैंक 8137 थी। सत्यम ने इस बार रैंक सुधारने के लिए फिर से एग्जाम दिया था।
पिछले साल सीबीएसई ने इस एग्जाम में बैठने के लिए सत्यम को खास तौर पर परमिशन दी थी। वह ऐसा करने वाले सबसे कम उम्र के शख्स हैं। सत्यम मार्क जुकरबर्ग के फेसबुक की तरह अपनी सोशल नेटवर्किंग साइट बनाना चाहते हैं।
वैसे सत्यम से पहले बिहार के ही जीनियस तथागत अवतार तुलसी भी छोटी उम्र में ऐसा कारनामा कर चुके हैं। तथागत ने 12 साल की उम्र में पटना यूनिवर्सिटी से एमएससी पास कर ली थी।
2009 में उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बंगलूरू से पीएचडी हासिल की और वहीं 23 साल की उम्र में एसोसिएट प्रोफेसर बनने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति बने।