भारी बारिश और बाढ़ से पहाड़ों पर तबाही मची हुई है। उत्तराखंड और हिमाचल में दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से अभी तक स्थिति खराब बनी हुई है।
बारिश के कहर से कुल 68 लोगों की मौत हो चुकी है और चारधाम यात्रा के विभिन्न पड़ावों और धामों में 68 हजार यात्री फंसे हुए हैं। चारधाम यात्रा के बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा भी रोक दी गई है।
बाढ़ और बारिश से उत्तराखंड में 40, हिमाचल में 10 और यूपी के सहारनपुर में 18 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों की संख्या इससे कहीं ज्यादा हो सकती है।
उत्तरकाशी से लेकर हरिद्वार और कुमाऊं तक की तमाम नदियां उफान पर हैं। गंगा खतरे के निशान से अब भी 1.2 मीटर ऊपर बह रही हैं।
बेकाबू हो रहे हालात से निपटने के लिए सेना और आईटीबीपी की मदद ली जा रही है।