नई दिल्ली। वसंत विहार गैंग रेप के आरोपियों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने से पहले एक राहगीर से लूटपाट की थी। इस मामले में आरोपों पर बहस के लिए साकेत जिला अदालत ने 10 जुलाई तय की है।
लूटपाट के मामले की सुनवाई अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश दया प्राकाश की अदालत में चल रही है। आरोपों पर मंगलवार को बहस होनी थी। आरोपी विनय शर्मा के अधिवक्ता ने अदालत में कहा कि उनके मुवक्किल की तबीयत खराब है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। अदालत ने इसके मद्देनजर सुनवाई की अगली तारीख तय कर दी है। दिल्ली पुलिस ने लूटपाट के मामले में 15 मार्च को आरोप पत्र दाखिल किया था। मजिस्ट्रेट कोर्ट ने आरोप पत्र पर संज्ञान लेने के बाद सुनवाई को सेशन कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया था। लूटपाट के इस मामले में एक नाबालिग समेत छह आरोपी थे। इन पर कारपेंटर को पीटने और लूटपाट करने का आरोप है। मामले में एक आरोपी राम सिंह ने 11 मार्च को कथित रूप से तिहाड़ जेल में खुदकुशी कर ली थी। नाबालिग आरोपी पर जूवेनाइल जस्टिस बोर्ड में सुनवाई चल रही है।