सेक्टर 74 की केपटाउन सोसाइटी में कोरोना का संदिग्ध होने की खबर आ रही है स्थानीय लोगो के अनुसार ये व्यक्ति यूरोप से लौटा था लोगो के अनुसार वापस आने के बाद ये व्यक्ति खुले में ही घूम रहा था , बहुत दबाब के बाद इसको जांच के लिए भेजा गया था और अब इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है सूचना के अनुसार यह मरीज सोसाइटी के सीसीडी 2 टावर के 17वे फ्लोर का निवासी है। यह 8 मार्च को यूरोप से लौटा था। सोसाइटी निवासियों में भय का माहौल है क्यूंकि इसने सोसाइटी में सब के साथ होली भी खेली थी।
डी एम् BN सिंह के अनुसार कोरना सस्पेक्ट के पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरी सोसाइटी को २३ मार्च शाम ७ बजे तक के लिए सील कर दिया गया है , सिर्फ अपरिहार्य स्थिति में ही वाहन आ या जा सकेंगे
सोसाइटी निवासी और समाजसेवी शैलेन्द्र बरनवाल ने बाते की हम लगातार बाहर से आये लोगो से अपील कर रहे है की वो अपनी जांच ज़रूर कराये और कम से कम १४ दिनों तक सेल्फ इसोलेषण में रहे I
ज़रूर देखे : ग्रेनो वेस्ट के निवासियों से नेफ़ोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार की कोरोना को लेकर अपील
ये खबर अभी प्रारंभिक चरण में है जल्द ही आपको बाकी अपडेट मिलेंगे