लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए बूथ स्तर की कमेटियों के गठन से लेकर सभी तैयारियां करने के लिए भाजपा ने नेताओं की जिम्मेदारी तय कर दी है।
यही नेता प्रत्येक संसदीय क्षेत्र के लिए प्रभारी व सहप्रभारी तक तय करेंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी व पार्टी महासचिव अमित शाह को उत्तर प्रदेश का जिम्मा सौंपा गया है।
शाह के साथ धर्मेंद्र प्रधान, श्याम जाजू व त्रिवेंद्र रावत भी उत्तर प्रदेश का जिम्मा संभालेंगे। उत्तराखंड का जिम्मा त्रिवेंद्र रावत को दिया गया है।
भाजपा आगामी लोकसभा के लिए उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश पर विशेष ध्यान देगी। इसलिए इन राज्यों के लिए अभी से नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।
पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के साथ उपाध्यक्षों व महासचिवों की बैठक में यह फैसला किया गया। महाराष्ट्र का जिम्मा अनंत कुमार और मुख्तार अब्बास नकवी संभालेंगे।
बिहार व झारखंड के लिए थावरचंद गहलोत, हरियाणा के लिए कप्तान सिंह सोलंकी, राजस्थान के लिए जेपी नड्डा का नाम तय किया गया है। पंजाब व हिमाचल प्रदेश समेत अन्य राज्यों के लिए अभी नेताओं के नाम तय किए जाने हैं।