बच के रहना, एड्स से भी ज्यादा घातक है ये बीमारी
वाशिंगटन। ‘सेक्स सुपरबग’ एड्स के वाइरस से भी ज्यादा खतरनाक सेक्सुअली ट्रांसमीटिड बीमारी है। हवाई में सामने आए सेक्स सुपरबग के दो मामलों ने हवाई स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की हवाईयां उड़ा दी है। दुनिया भर के डाक्टर इसकी रोकथाम के उपाय ढूंढने में लगे हुए हैं। इस बीमारी को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र से 50 मिलियन की राशि मांगी है ताकि एक नई एंटीबायोटिक की तलाश की जा सके। इस बीमारी पर किसी भी दवा का असर नहीं होता है।
साल 2011 में जापान में पहली बार एक महिला सेक्स वर्कर में इस बीमारी के वाइरस पाए गए। उसके बाद कैलिफोर्निया और फिर नार्वे में फैल गया। इस वाइरस का नाम है एच041 है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि ये एड्स से भी जल्दी लोगों में फैलता है और इसपर किसी भी एंटी बायोटिक का कोई असर नहीं होता है। हालांकि अब तक इस बीमारी से किसी की मौत नहीं हुई है। हवाई के स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक एडवाइजरी जारी कर लोगों को इससे बचकर रहने की सलाह दी है। ये कम समय में ज्यादा असर दिखाता है।