नई दिल्ली। जीवन रक्षक दवाओं सहित 348 औषधियों के मूल्य जल्द ही अस्सी फीसद तक कम हो जाएंगे। ऐसा इस वजह से कि दवा मूल्य नियंत्रण का नया आदेश प्रभावी हो गया है।
दवा उद्योग के विशेषज्ञों ने कहा है कि नई दवा नीति लागू करने से कैंसर निरोधक व संक्रमण रोधी कई दवाओं के मूल्य में 50 से 80 फीसद तक कमी आएगी। फार्मासूटिकल विभाग की वेबसाइट के अनुसार, सरकार ने दवा नीति नियंत्रण आदेश, 2013 की अधिसूचना जारी कर दी है। यह 15 मई से प्रभावी होगा और 1995 के आदेश की जगह लेगा। यह नया आदेश राष्ट्रीय औषधीय मूल्य नीति [एनपीपीपी] 2012 को 348 जरूरी दवाओं का मूल्य नियंत्रित करने की शक्ति देगा। दवा मूल्य नियंत्रण आदेश 1995 केवल 74 दवाओं का थोक मूल्य ही नियंत्रित करता था। पिछले साल 22 नवंबर को एनपीपीपी 2012 को मंजूरी मिली थी और उसके बाद सात दिसंबर को इसकी अधिसूचना जारी की गई थी।