मोदी पर उमर का वार, इकलाख की हत्या से ज्यादा सिद्धू पर ध्यान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर भाजपा सांसद और पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
हालांकि उनके ‘गेट वेल सून’ मैसेज ने विरोधियों को दादरी कांड पर उनकी चुप्पी को लेकर एक बार फिर सवाल उठाने का मौका दे दिया।
नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने सवाल उठाया है कि क्या दादरी की दर्दनाक घटना पीएम का ध्यान खींचने लायक नहीं है।गौरतलब है कि सिद्धू नस में खून का थक्का जमने के कारण अस्पताल में भर्ती हैं। इस पर पीएम ने बुधवार को ट्वीट किया कि आप एक योद्धा हैं और बीमारी से अपनी ट्रेडमार्क स्टाइल में उबर जाएंगे। हमारी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं।
सिद्धू ने भी जवाब में ट्वीट कर मोदी का धन्यवाद किया। उन्होंने लिखा, ‘आपका मेरी चिंता करना मेरे लिए पूरी दुनिया मिल जाने जितने मायने रखती है। आप मेरे देश की नि:स्वार्थ भाव से सेवा करने के महान उदाहरण और प्रेरणास्रोत हैं। जय हिंद।’
मोदी और सिद्धू के बीच ट्विटर पर हुआ यह वार्तालाप उमर को रास नहीं आया। उन्होंने मोदी पर हमला करने के लिए ट्वीटर का इस्तेमाल किया।
उमर ने लिखा हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री के बारे में क्या कहा जाए कि सिद्धू के डीवीटी (खून का थक्का) को उनका ध्यान इकलाख की हत्या से अधिक मिला।