पेइचिंग।। लद्दाख में घुसपैठ मामले पर चीन अपने रुख पर अड़ा हुआ है। लद्दाख की देपसांग घाटी में 19 किलोमीटर तक घुसे अपने सैनिकों को हटाने के बारे में उसने कोई तय तारीख बताने से इनकार कर दिया है। चीन ने साथ ही कहा कि दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में नए तनाव को ‘जल्दी ही बातचीत के जरिए सुलझा’ लिया जाएगा।
चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, ‘मैं दोहराना चाहता हूं कि चीनी सेना भारत और चीन की सीमा पर वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास चीनी सीमा में सामान्य गश्त करती रहती है।’
उनसे पूछा गया था कि लद्दाख घाटी के दौलत बेग ओल्डी (डीबीओ) से चीनी सेना कब तक हटने की योजना बना रही है। चीनी सेना ने इस इलाके में अपने खेमे लगाए हुए हैं।