गौरव चंदेल हत्याकांड के बाद भले ही नॉएडा में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हो गयी है I पुलिस ने ग्रेटर नॉएडा वेस्ट के बिसरख थाने में भले ही ४७ बीट बाइक दी हों I लेकिन यहाँ की सडको पर अभी लोगो का जीवन सेफ नहीं है
बीते कुछ दिनों में लगातार संदिग्ध गतिविधियों में कमी नहीं आयी है I ३ दिन पहले ही एक और व्यक्ति की कार लूट कर पैसे छीने की घटनाएं अभी भी आयीं है लेकिन आज निवासियों ने बताया की इन दिनों कुछ लोग है जो स्कूटी पर है हनुमान मंदिर चौक से स्टेलर जीवन के बीच में iphone 11 बेच रहे है स्कूटी पर कोई no. नही है ।
ऐसे में फिर से किसी दिन कोई अनहोनी यहाँ लोगो के साथ ना हो जाए इसके लिए पुलिस की क्या तैयारी है या बड़ा सवाल है ?