
गाजियाबाद में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर एक ट्वीट किए जाने से आरोपित कार वाले ने एक पत्रकार को उनके आफिस मे घुसकर मारपीट की I पिटाई की वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार दैनिक अखबार में कार्यरत पत्रकार शौकत इस इलाके में रहते हैं। घर के पास ही उनका ऑफिस बना हुआ है। शौकत ने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में कुछ युवक गाड़ी को तेज रफ्तार में चला रहे थे और हूटर बजा रहे थे। गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने इस ट्वीट का संज्ञान लेते हुए चालान काटने की कार्रवाई की थी।
गाजियाबाद पुलिस ने मीडिया सेल के वॉट्सएप ग्रुप में अपडेट करके बताया कि थाना ट्रॉनिका सिटी अंतर्गत मारपीट के एक वायरल वीडियो के संबंध में मारपीट करने वाले मुख्य अभियुक्त आसिफ पुत्र इदरीश निवासी पावी सादकपुर को पुलिस हिरासत में लिया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। वही आरोपी के पकड़े जाने की सूचना पर जब कुछ पत्रकार थाना ट्रॉनिका सिटी पहुंचे तो आरोपी उन्हें लॉकअप की बजाय थाने के कार्यालय में कुर्सी पर आराम से बैठा हुआ मिला।